चिरचिटा के पौधे का आयुर्वेद में काफी महत्व है। इस पौधे को चिरचिरा, चिचड़ा और अपामार्ग के नाम से भी जाना जाता है। चिरचिटा पौधे का इस्तेमाल खासतौर से पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है।
आज हम आपको बताएंगे कि चिरचिटा का पौधा किन बीमारियों में अमृत माना जाता है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चिरचिटा के पौधे में कई ऐसे एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो आपको सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से राहत दिला सकते हैं।
अस्थमा एक गंभीर समस्या है, जिससे कई लोग परेशान हैं। यह सांस से जुड़ी एक बीमारी है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसके लिए आपको चिरचिटा के पौधे का इस्तेमाल करना चाहिए।
कई रिसर्च पेपर में यह बात सामने आई है कि चिरचिटा की जड़ का उपयोग करने से आंखों से संबंधित परेशानियों को दूर किया जा सकता है।
अगर आप मुंह के छालों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में चिरचिटा की जड़ का इस्तेमाल करने से इस परेशानी में तुरंत आराम मिल सकता है।
इसके लिए 1 कप पानी लें। इसमें चिरचिटा की जड़ डालकर अच्छे से उबाल लें। फिर इस पानी से कुल्ला करें। इससे मुंह के छाले दूर हो जाएंगे।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com