सनातन धर्म में षटतिला एकादशी पर पूजा-पाठ करने का विधान होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन किन कामों को करने से व्यक्ति कंगाल हो सकता है?
पंचांग के अनुसार, इस बार षटतिला एकादशी 25 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से परेशानियां दूर होने लगती हैं।
पंचांग के अनुसार, षटतिला एकादशी की शुरुआत 24 जनवरी को शाम 07 बजकर 25 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 25 जनवरी को रात 08 बजकर 31 मिनट पर होगा।
कई काम ऐसे होते हैं, जिसे षटतिला एकादशी पर करने से बचना चाहिए। इन कामों को करने से साधक के जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।
षटतिला एकादशी पर तामसिक चीजें जैसे शराब, मांस, मछली, प्याज और लहसुन आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। इन चीजों को खाने से विष्णु जी नाराज हो सकते हैं।
एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित माना जाता है। इसे खाने से पूजा करने का कोई फल नहीं मिलता है और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
षटतिला एकादशी पर तुलसी के पत्ते को तोड़ने से बचना चाहिए। इसे भोग लगाने के लिए एक दिन पहले ही तोड़ लेना चाहिए। इसके अलावा, एकादशी पर दिन में सोने से बचें।
षटतिला एकादशी इन कामों को करने से साधक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही, आपकी तरक्की रुक सकती है।
त्योहारों और विशेष तिथियों पर कार्य करने के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ