सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि चैत्र अमावस्या पर कौन से काम करने से बचना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, इस महीने अमावस्या तिथि 29 मार्च 2025 को है। इस दिन शिव जी और शनि देव की पूजा करना लाभकारी माना जाता है।
पंचांग के अनुसार, चैत्र अमावस्या तिथि की शुरुआत 28 मार्च को रात 07 बजकर 55 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर होगा।
कई काम ऐसे होते हैं, जिसे चैत्र अमावस्या पर करना वर्जित माना जाता है। इन कामों को करने से व्यक्ति को जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
चैत्र अमावस्या पर तामसिक चीजें जैसे- मांस-मदिरा और लहसुन-प्याज खाने से बचें। इसे खाने से नकारात्मकता का सामना करना पड़ सकता है।
चैत्र अमावस्या पर किसी भी व्यक्ति पर गुस्सा न करें। इससे पितर नाराज हो सकते हैं और कार्य में असफलता मिल सकती है।
चैत्र अमावस्या पर नाखून और बाल नहीं कटवाने चाहिए। ऐसा करने से शनि दोष हो सकता है, जिससे बने हुए काम बिगड़ने लगते हैं।
चैत्र अमावस्या पर इन कामों को करने व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही, कारोबार में बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं।
पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ