बड़े मंगल पर भूलकर भी न करें ये काम, हनुमान जी होते हैं नाराज


By Amrendra Kumar Yadav02, Jun 2024 04:23 PMjagran.com

ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल

ज्येष्ठ माह हनुमान जी को समर्पित होता है, इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बड़े मंगलवार कहा जाता है। इस साल का दूसरा बड़ा मंगल 4 जून को पड़ रहा है। इन दिनों में कुछ खास काम नहीं करने चाहिए।

हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा

इन दिनों में हनुमान जी की पूजा विधि-विधान से की जाती है और जगह-जगह पर भंडारों का आयोजन किया जाता है तथा प्रसाद वितरित किया जाता है।

न करें ये काम

बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। हालांकि इन दिनों में कुछ काम बिल्कुल नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने से हनुमान जी नाराज होते हैं।

पैसों का लेन-देन न करें

बड़े मंगल पर पैसों का लेन-देन नहीं करना चाहिए और न ही किसी से उधार लेना-देना चाहिए। इस दिन उधार लेने से आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लोहे और कपड़ों की न करें खरीदारी

वहीं इस दिन लोहे और कपड़ों की खरीदारी से भी बचना चाहिए, इसके अलावा इस दिन स्टील, एल्युमीनियम और तेज धार वाली चीजें भी नहीं खरीदनी चाहिए।

तामसिक भोजन न करें

बड़े मंगल के दिन तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से हनुमान जी रुष्ट होते हैं और कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

न खरीदें श्रृंगार सामग्री

वहीं इन दिनों में श्रृंगार सामग्री भी नहीं खरीदनी चाहिए, इन चीजों को खरीदने से वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

नमक का सेवन न करें

बड़े मंगल के दिन नमक का सेवन भी नहीं करना चाहिए, इस दिन नमक का सेवन करने से कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है और सेहत पर बुरा असर होता है।

बड़े मंगल के दिन इन कामों को नहीं करना चाहिए, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com