सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि अपरा एकादशी पर क्या करने से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है?
पंचांग के अनुसार, 23 मई 2025 को अपना एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
पंचांग के अनुसार, अपरा एकादशी की शुरुआत 23 मई को देर रात 01 बजकर 12 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 23 मई को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगा।
कई काम ऐसे होते हैं, जिसे अपरा एकादशी पर करने से बचना चाहिए। इन कामों को करने से जीवन में परेशानियां आने लगती हैं।
एकादशी के दिन चावल का सेवन करने से बचना चाहिए। इसे खाने से अगले जन्म में रेंगने वाला जन्म मिलता है और तरक्की भी रुक सकती है।
अपरा एकादशी के दिन नाखून और बाल कटवाने से बचना चाहिए। इसे कटवाने से भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं, जिससे जीवन में संकट का पहाड़ टूटने लगता है।
अपरा एकादशी पर तामसिक चीजें जैसे- मांस, मदिरा, लहसुन और प्याज खाने से बचना चाहिए। इसे खाने से पूजा का फल नहीं मिलता है।
अपरा एकादशी पर इन कामों को करने से व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही, बनते हुए कार्य बिगड़ने लगते हैं।
व्रत के दौरान न करने वाले कामों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ