सूर्यास्त के बाद न करें ये काम, आती है कंगाली


By Amrendra Kumar Yadav16, Jun 2024 05:05 PMjagran.com

हिंदू धर्म में बताए गए हैं नियम

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ से जुड़े कई नियम बताए गए हैं, इनका पालन करने पर जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

सूर्यास्त के नियम

इन नियमों में सूर्योदय और सूर्यास्त से जुड़े कुछ नियम भी बताए गए हैं। इन नियमों के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद कुछ कार्यों की मनाही की गई है। इन कामों को करने से आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

न लगाएं झाड़ू

वास्तु के नियमों के मुताबिक, शाम में सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। इस झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

नहीं काटने चाहिए नाखून

वहीं, सूर्यास्त के बाद नाखून काटने से बचना चाहिए। ऐसा करने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बाल न कटाएं

सूर्यास्त के बाद बाल कटाने की भी मनाही है। रात में बाल कटाने से माता लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, जिस वजह से आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

बालों में न करें कंघी

सूर्यास्त के बाद बालों में कंघी भी नहीं करनी चाहिए। इस समय में बालों में कंघी करने से कई तरह की समस्याएं होती हैं।

सूर्यास्त के समय न सोएं

सूर्यास्त के समय यानी गोधूलि बेला में सोना भी नहीं चाहिए। इस समय में सोने से राहु दोष उत्पन्न होता है, जिससे जीवन में बाधाएं आती हैं।

आती है नकारात्मकता

सूर्यास्त के समय सोने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है। इस वजह से कार्यों में मन नहीं लगता है और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सूर्यास्त के बाद ये काम नहीं करने चाहिए। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com