क्‍या वाकई खौफनाक है Labubu Doll? जानें पूरी कहानी


By Priyam Kumari19, Jul 2025 11:50 AMjagran.com

वायरल Labubu Doll

सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब दिखने वाली गुड़िया वायरल हो रही है और इसने तहलका मचा दिया है। यह Labubu Doll है, जो इन दिनों लोगों के बीच काफी फेमस हो रही है।

कैसी दिखती है Doll?

छोटे दांत, बड़ी आंखें और डरावना लुक - ये डॉल बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे कलेक्शन आइटम के रूप में खरीद रहे हैं।

क्यों हो रही है वायरल?

सोशल मीडिया पर Labubu Doll को लेकर डरावने दावे किए जा रहे हैं। कुछ लोग इसे 'शापित' बताते हैं, तो कुछ इसके चलते अजीब घटनाएं होने की बात कहते हैं।

डॉल का बढ़ता क्रेज और कीमत

लोगों में इस डॉल की कीमत आसमान छू रही है और लोगों में इसका क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। आइए जानते हैं Labubu Doll के बारे में।

किसने किया डिजाइन?

Labubu को हांगकांग के कलाकार Kasing Lung ने 2015 में डिजाइन किया था। वह परियों की कहानियों से प्रेरित थे।

ब्लाइंड बॉक्स से मिली पहचान

चीन में इसे ‘ब्लाइंड बॉक्स’ में लॉन्च किया गया - यानी खरीदार को नहीं पता कि अंदर कौन सी डॉल है। यही रहस्य इसका यूएसपी बना।

भारत में क्यों हुआ वायरल?

भारतीय यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स ने Labubu को वीडियो में दिखाना शुरू किया और देखते ही देखते इसकी डिमांड आसमान छूने लगी।

सेलेब्स का नया कीचेन क्रश

बॉलीवुड सितारे भी इसे बैग पर कीचेन की तरह कैरी कर रहे हैं। यह एक फैशन सिंबल बन चुका है।

हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गुड़िया शैतानी है या नहीं। ऐसी और ट्रेंडिंग कहानियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva & Instagram