बर्थडे पर स्टाइल करें Sakshi की ड्रेस, दिखेंगी Pretty


By Akshara Verma19, Jul 2025 11:30 AMjagran.com

Sakshi के गॉर्जियस बर्थडे आउटफिट्स

क्या आप बर्थडे पार्टी में मॉडल जैसा लुक कैरी करना चाहती हैं? अगर हां, तो चिंता न करें। आज हम आपके लिए Sakshi agarwal की क्लासी और एलिगेंट ड्रेसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप हॉट दिखने के लिए पहन सकती हैं।

लेदर ड्रेस

पार्टी में सेसी लुक के लिए आप एक्ट्रेस की इस रेड लेदर ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। साथ ही, मैसी बन हेयर स्टाइल ड्रेस के साथ आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

स्टाइलिश आउटफिट

एक्ट्रेस ने फुल ब्राउन लुक कैरी किया है। Sakshi ने शॉर्ट स्कर्ट और लेटर कोर्सेट टॉप के साथ ब्राउन कोट स्टाइल किया है। यंग गर्ल्स हॉट लुक के लिए इसे ट्राई करें।

टॉप विद शिमरी स्कर्ट

एक्ट्रेस ने ब्लैक टॉप को नेट टॉप और स्कर्ट के साथ स्टाइल किया है। साथ ही, टाई लुक में चार चांद लगा रहा है। ऑफिस में बॉसी पर्सनैलिटी के लिए आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

स्टाइलिश बॉडीकॉन ड्रेस

बर्थडे पार्टी पर आप एक्ट्रेस की इस ड्रेस को बोल्ड मेकअप कर हाइलाइटर के साथ स्टाइल लुक कैरी कर सकती हैं।

सिजलिंग ड्रेस

अगर आप पार्टी की सुर्खियों में बने रहना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की यह व्हाइट सिजलिंग ड्रेस एकदम परफेक्ट है। यह फिगर को भी अच्छा लुक देगी। साथ ही, लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए लैटिना मेकअप ट्राई करें।

बॉडीकॉन गाउन

स्लिम गर्ल्स बर्थडे पार्टी में एक्ट्रेस की बॉडीकॉन गाउन पहनकर बोल्ड लुक ले सकती हैं। आप इस ड्रेस के साथ पर्ल इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। एलिगेंट लुक देंगे।

आप बर्थडे पर हॉट लुक के लिए एक्ट्रेस की इस स्टाइलिश ड्रेसेज को कैरी करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@iamsakshiagarwal)