सभी की चाहत होती है घने व लंबे बालों की और इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। हालांकि कई बार बालों संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं।
बालों को लंबा और घना करने के लिए अक्सर आपने तेल लगाने के बारे में सुना होगा, बालों में ऑयलिंग करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल लंबे और घने होते हैं।
वहीं कई लोगों की यह शिकायत होती है कि बालों में तेल लगाने से बाल टूटने लगते हैं। इस वजह से लोग बालों में ऑयलिंग करने से बचते हैं।
ऐसे में लोग बालों में ऑयलिंग का सही तरीका क्या है, इसकी चर्चा करेंगे। सही तरीके से बालों में ऑयलिंग करने से बाल मजबूत होते हैं और हेयरफॉल की समस्या नहीं होती है।
बालों में तेल लगाने के लिए तेल को पहले हल्का गर्म करें और बालों को छोटे-छोटे भागों में बांट लें। इसके बाद तेल को स्कैल्प पर उंगलियों से लगाएं।
वहीं बालों को मजबूत बनाने के लिए हल्के हाथों से बालों में मसाज करें, ज्यादा तेजी से बालों में तेल लगाने से बाल टूटने लगते हैं।
वहीं स्कैल्प के साथ-साथ बालों की लंबाई पर भी तेल लगाना चाहिए। ऐसा करने से बालों को भी पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं।
तेल को बालों में कम से कम 2 घंटे लगाकर रखें, तेल रात भर बालों में लगाकर रख सकते हैं। हफ्ते में 1 से 2 बार तेल लगा सकते हैं।
बालों में तेल लगाने का यह सही तरीका है, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com