गर्मी में नहीं फटेगा दूध, अपनाएं ये आसान तरीके


By Ashish Mishra19, May 2024 09:40 PMjagran.com

दूध फटना

गर्मी के मौसम में अक्सर दूध फट जाता है। इसके साथ ही कई चीजें खराब होने लगती हैं। आइए जानते हैं कि किन तरीकों से दूध को फटने से बचा सकते हैं?

दूध में खट्टापन

गर्मी दूध फटने के बाद उसमें से खट्टापन आने लगता है। इसके बाद दूध किसी काम के नहीं रहा जाता है और इसे फेंकना पड़ता है।

आसान तरीके

गर्मी में चीजों को खराब होने से बचाने के लिए आसान तरीके अपनाने चाहिए। इन तरीकों से दूध नहीं फटता है।

दूध को उबालें

गर्मी के मौसम में दूध को खराब होने से बचाने के लिए दिन में 2-3 बार उबालें। इसके बाद दूध की किसी हल्के या जाली वाले प्लेट से ढक दें। ऐसा करने दूध फटने से बच जाता है

पानी में रखें

दूध को फटने से बचाने के लिए इसे उबालने के बाद पानी में रख दें। पंखे की हवा से दूध और पानी दोनों ठंडा बना रहता है, जिसके कारण दूध नहीं फटता है।

बेकिंग सोडा का उपयोग करें

अगर आप दूध को उबालना भूल गए हैं, तो उसमें 1 चुटकी बेकिंग सोडा मिला दें। ऐसा करने से दूध नहीं फटता है। इस बात का ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा ज्यादा नहीं होना चाहिए।

पनीर बनाएं

फटे हुए दूध का उपयोग पनीर बनाने में कर सकते हैं। इसमें नींबू और दही डालने से दूध अच्छी तरह से फट जाएगा। इसे सूती कपड़े में बांधकर पानी निकाल दें। इसके बाद पनीर बना लें।

पाचन से जुड़ी समस्या

अगर आप फटे हुए दूध का सेवन करते हैं, तो आपका पेट खराब हो सकता है। इसके साथ ही अपच की समस्या भी हो सकती है।

पढ़ते रहें

गर्मी में चीजों को खराब होने से बचाने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ