बालों में तेल हेयर क्वालिटी को अच्छा रखने के लिए लगाया जाता है। इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल तेजी से बढ़ते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसे गलत तरीके से लगाने पर बाल खराब भी हो सकते हैं। आइए जानें बालों में तेल लगाने का सही तरीका।
हर कोई अपने बालों और स्कैल्प में अलग-अलग टाइप के हेयर ऑयल का इस्तेमाल करता है। कोकोनट ऑयल, आंवला ऑयल, आरंडी का तेल और कई और। लेकिन बालों पर तेल बालों की जरूरत के हिसाब से लगाना चाहिए ताकि वह हेल्दी रह सकें।
तेल को इस्तेमाल करने से पहले इसे हल्का गर्म करें। तेल को गर्म करने से बालों की जड़ो को गहराई से पोषण मिलता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। ध्यान रहे कि तेल बहुत ज्यादा गर्म न हो।
तेल लगाने से पहले बालों को चार से छह हिस्सों में मांग निकाल कर डिवाइड कर लें। इससे तेल बालों की जड़ों तक आसानी से पहुंचता है। हर सेक्शन में धीरे-धीरे तेल लगाएं ताकि पूरा स्कैल्प अच्छी तरह से कवर हो सके।
तेल लगाने के बाद उंगलियों के टिप्स से हल्की मसाज करें। 5 से 10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करने से स्कैल्प में ब्लड फ्लो बढ़ता है और तेल जड़ों तक अच्छे से पहुंच पाता है। मसाज करने से बालों की ग्रोथ भी बूस्ट होती है।
सिर्फ रूट्स पर ही नहीं, बल्कि बालों की लेंथ पर भी ऑयल लगाएं। खासतौर पर बालों की टिप्स पर ध्यान दें, क्योंकि ये सबसे ज्यादा ड्राई और डैमेज होते हैं। इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं।
तेल को कम से कम 1 से 2 घंटे तक बालों में रहने दें ताकि यह स्कैल्प और बालों में अच्छे से जा सके। ओवरनाइट भी ऑयल को लगाकर रख सकते हैं, लेकिन सोते टाइम साफ कपड़े से बालों को लपेटें या फिर तकिए को कवर करके सोएं।
बालों में तेल लगाने का असर तुरंत नहीं दिखेगा, लेकिन कुछ टाइम तक सही से ऑयलिंग करने से हेयर क्वालिटी बेहतर होगी।