फिटकरी के पानी से पैर धोने से क्या होता है?


By Lakshita Negi05, Jan 2025 05:00 PMjagran.com

फिटकरी एक नेचुरल औषधि

फिटकरी एक नेचुरल औषधि है जिसका इस्तेमाल प्राचीन टाइम में हेल्थ और सफाई के लिए काफी ज्यादा किया जाता था। इसका इस्तेमाल पैरों को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। आइए जानें कैसे फिटकरी के इस्तेमाल से आप अपने पैरों को चमका सकते हैं।

इंफेक्शन से बचाव के लिए

फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं। अगर आप फिटकरी के पानी से पैर धोते हैं, तो पैरों को बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से बचने में मदद होती है। इससे खुजली, जलन, और बदबू जैसी दिक्कतों से आराम मिलता है।

पैरों की बदबू कम करने का उपाय

अगर पैरों में बहुत ज्यादा पसीना आता है या बदबू रहती है, तो फिटकरी का पानी बहुत असरदार हो सकता है। फिटकरी पसीने के बैक्टीरिया को खत्म करके बदबू को कम करती है और पैरों को फ्रेश रखते हैं।

त्वचा के लिए फिटकरी

फिटकरी के पानी से पैर धोने से फटी हुई एड़ी, स्किन की खुजली और बाकी हल्के कट का घाव कम होने में मदद होती है। यह घाव को इंफेक्शन से बचाता है और स्किन को साफ रखता है।

थकान को दूर करना

दिनभर के काम के बाद पैरों की थकान को कम करने के लिए फिटकरी के पानी से पैर धोना एक बेहतरीन उपाय है। यह रक्त संचार को बढ़ावा देकर पैरों को आराम प्रदान करता है और उन्हें हल्का महसूस कराता है।

फंगल इंफेक्शन के लिए फिटकरी

जिन्हें फंगल इंफेक्शन की दिक्कत होती है, उनके लिए फिटकरी का पानी किसी वरदान से कम नहीं। इसके नियमित इस्तेमाल से फंगल ग्रोथ कम करने में मदद होती है और पैरों की स्किन भी हेल्दी रहती है।

बदबूदार जूतों के लिए फिटकरी

पैर को धोने के बाद अगर फिटकरी के पानी का इस्तेमाल किया जाए, तो इससे जूतों में भी बदबू कम होती है। फिटकरी पसीने को कंट्रोल करती है, जिससे जूते सूखे रहते हैं और बदबू नहीं आती।

फिटकरी के पानी से पैर धोना न केवल हाइजीन का हिस्सा है, बल्कि यह पैरों को हेल्दी और रिलैक्स बनाए रखता है।