क्या है सरकारी बॉण्ड और कॉरपोरेट बॉण्ड में अंतर


By Ankita Pandey23, Nov 2022 06:43 PMjagran.com

पैसा जुटाने का एक तरीका

बॉन्ड के जरिये सरकारी और प्राइवेट कम्पनियां अपने लिए फंड एकत्रित करती हैं।

निवेशक के लिए है काफी सुरक्षित

बॉन्ड में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है क्योंकि यह एक तरीके का कर्ज होता है जो निवेशक कम्पनियों को देते हैं।

मजबूत कम्पनी के बॉन्ड होते हैं सुरक्षित

जो कम्पनियां मजबूत होती हैं वो अपने बिजनेस के विस्तार के लिए बॉन्ड जारी करती हैं। इसी कारण उनके बॉन्ड में निवेश भी काफी सुरक्षित होता है।

तय दर से मिलता है ब्याज

इसमें निवेश करना आपको एक तय रिटर्न देता है। क्योंकि इस पर मिलने वाला ब्याज भी पहले से तय होता है।

बॉन्ड में निवेश के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-