टेक्निकल एनालिसिस में इंडिकेटर के जरिए स्टॉक के प्राइस की मूवमेंट का अंदाजा लगाया जाता है।
फंडामेंटल एनालिसिस में किसी भी कंपनी के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ स्टोरी का अध्ययन किया जाता है।
टेक्निकल एनालिसिस में इंडिकेटर अहम टूल्स होते हैं। इनमें मूविंग एवरेज, RSI, MACD, सुपर ट्रेंड और बोलिंजर बैंड समेत कई इंडिकेटर शामिल हैं।
फंडामेंटल एनालिसिस में अहम टूल्स होते है। इसमें इंट्रिन्सिक वैल्यू, टॉप-डाउन बनाम बॉटम-अप, क्वांटिटेटिव और क्वालिटेटिव, लॉन्ग-टर्म आउटलुक, प्रक्रिया समेत कई टूल्स भी शामिल है।