चेहरे पर सीरम लगाने से क्या होता है?


By Priyam Kumari15, Nov 2025 02:40 PMjagran.com

सीरम लगाने के फायदे

सीरम स्किन केयर का एक जरूरी हिस्सा है क्योंकि यह सामान्य क्रीम की तुलना में कई गुना ज्यादा तेजी से और गहराई तक काम करता है। आइए जानते हैं चेहरे पर सीरम लगाने के 7 फायदों के बारे में।

स्किन को दें डीप हाइड्रेशन

सीरम हल्के होते हैं और त्वचा की गहराई में जल्दी पहुंच जाते हैं। यह त्वचा को अंदर से मॉइश्चर देते हैं और ड्राइनेस कम करते हैं।

पिगमेंटेशन को करें हल्का

सीरम में मौजूद एक्टिव्स जैसे नियासिनामाइड, विटामिन C डार्क स्पॉट, टैन और पिगमेंटेशन को तेजी से कम करते हैं।

चेहरे पर लाएं इंस्टेंट ग्लो

विटामिन C या हाइलूरोनिक एसिड वाले सीरम लगाने से त्वचा तुरंत ब्राइट और फ्रेश दिखती है। यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है।

एंटी-एजिंग के लिए अच्छा

एंटी-एजिंग सीरम फाइन लाइन्स, रिंकल्स और ढीलापन कम करते हैं। रेटीनॉल जैसे इंग्रेडिएंट स्किन को टाइट और युवा बनाते हैं।

पोर्स को करें टाइट

सीरम का हल्का टेक्सचर पोर्स को ब्लॉक नहीं करता। नियासिनामाइड, सैलिसिलिक एसिड पोर्स को छोटा और साफ रखने में मदद करते हैं।

मेकअप का बेस और बेहतर बनाएं

सीरम लगाने से स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेट रहती है, जिससे मेकअप आसानी से ब्लेंड होता है और लंबे समय तक टिकता है।

स्किन टेक्सचर को बनाएं स्मूद

चेहरे पर सीरम के नियमित इस्तेमाल से रूखी, खुरदरी और अनइवन स्किन टेक्सचर धीरे-धीरे स्मूद हो जाता है।

चेहरे पर सीरम लगाने से ये फायदे होते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva