चेहरे पर 2 बूंद घी लगाने से क्या होता है?


By Farhan Khan08, Jan 2025 12:11 PMjagran.com

चेहरे के लिए मंहगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना

चेहरे से दाग-धब्बे, झुर्रियां, ड्राईनेस आदि से छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग महंगे से मंहगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कोई खास फायदा नहीं मिलता। वहीं इनके अपने साइड इफेक्ट्स होते हैं।

चेहरे पर घी लगाने के फायदे

अगर आप भी चेहरे से जुड़ी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो इसके लिए आप मंहगे प्रोडक्ट्स की जगह आप घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें कि चेहरे पर घी लगाने से और क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?

स्किन में नमी रहेगी बरकरार

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चेहेर पर रोजाना दो बूंद घी लगाने से स्किन में नमी बरकरार रहती है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं।

डेमेज स्किन मिलेगा पोषण

घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे एराकिडोनिक और लिनोलेनिक एसिड प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो डेमेज स्किन को पोषण प्रदान करता है।

चेहरे की रंगत में होगा सुधार

अगर आप चेहरे की रंगत में सुधार पाना चाहते हैं, तो इसके लिए चेहरे पर दो बूंद घी लगाया जा सकता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं।

दाग-धब्बों से छुटकारा

घी विटामिन-ए का रिच सोर्स होता है। ऐसे में रोजाना दो बूंद घी चेहरे पर लगाने से आपको चेहरे में मौजूद दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है।

चेहरे की झुर्रियों से निजात

अगर आप रोजाना चेहरे पर दो बूंद घी लगाते हैं, तो इससे आपको चेहरे की झुर्रियों से निजात मिल सकती है क्योंकि इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com