साबुन से चेहरा धोने से क्या होता है?


By Ashish Mishra24, Apr 2024 06:00 AMjagran.com

चेहरा धोना

अक्सर लोग सुंदर दिखने के लिए चेहरे को अलग-अलग चीजों से धोते हैं। आइए जानते हैं कि साबुन से चेहरे धोने से क्या होता है?

स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग

चेहरे को साफ रखने के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग किया जाता है। इससे चेहरे को कई तरह के नुकसान होने लगते हैं।

साबुन से चेहरा धोना

अक्सर लोग चेहरा धोने के लिए फेश वाश की जगह साबुन का उपयोग करते हैं। इससे चेहरे पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं।

स्किन पर रूखापन

साबुन से चेहरे धोने से स्किन पर रूखापन आने लगते है। साबुन में मौजूद सर्फेक्टेंट स्किन को नुकसान पहुंचाता है।

नेचुरल ऑयल का कम होना

चेहरे पर साबुन लगाने से नेचुरल ऑयल कम होने लगता है। इसकी वजह से स्किन ड्राई और सख्त होने लगती है। नेचुरल ऑयल को बनाए रखने के लिए साबुन से चेहरा न धोएं।

झुर्रियों की समस्या

चेहरे को साबुन से धोने पर झुर्रियों की समस्या होने लगती है। इसके अलावा चेहरे पर एजिंग के लक्षण भी नजर आने लगते हैं।

पीएच लेवल बिगड़ना

साबुन से चेहरा धोने पर स्किन का पीएच कम बिगड़ने लगता है। पीएच सही रहने पर स्किन बैक्टीरियल संक्रमण से बची रहती है।

एलोवेरा लगाएं

चेहरे को हेल्दी रखने से लिए एलोवेरा लगा सकते हैं। इसे लगाने से चेहरा मुलायम रहता है और झुर्रियों जैसी समस्या भी दूर होने लगती है।

पढ़ते रहें

चेहरे को हेल्दी रखने वाली चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ