ऐसा कहा जाता है कि शिव जी की पूजा करने के बाद नंदी की पूजा न करने से फल नहीं मिलता है। आइए जानते हैं कि नंदी के कान में बोलने से क्या होता है?
अकसर लोग रोजाना पूजा-पाठ करते हैं। इसके अलावा, शिव मंदिर में पूजा करते समय नंदी के कान में अपनी बात को कहना शुभ होता है।
अगर आप अपनी मनोकामना को नंदी के कान में बोलते हैं, तो वह शिव जी तक पहुंच जाती है। इससे आपको सफलता भी मिलती है।
शिव जी की करते समय नंदी के कान में बोलने से मनोकामना पूरी होने लगती है। इसके साथ ही, शिव जी की भी कृपा बनी रहती है।
अगर आपको कार्य में सफलता नहीं मिल रही है, तो नंदी के कान में बोलें। ऐसा करने से कार्य में सफलता मिलने लगती है और करियर में तरक्की होती है।
अगर आप जीवन में खुशहाल रहना चाहते हैं, तो अपनी बातों को नंदी के काम में बोलकर शिव जी तक पहुंचा सकते हैं। इससे व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है।
शास्त्रों के अनुसार, नंदी के बाईं कान में बोलने से मनोकामना पूरी होने लगती है। इसके अलावा, नंदी के दूसरे भी कान में बोल सकते हैं।
अक्सर लोगों के मन में सावल रहता है कि नंदी के कान में पहले क्या बोलें? अपनी बात कहने से पहले नंदी के कान में ऊँ बोलना चाहिए।
पूजा-पाठ करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ