8 घंटे से कम नींद लेने से क्या होता है?


By Ashish Mishra15, Apr 2025 05:30 AMjagran.com

पर्याप्त नींद न लेना

आज के समय काम के चलते लोग पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं। आइए जानते हैं कि 8 घंटे से कम नींद लेने से क्या होता है?

लाइफस्टाइल में बदलाव

आजकल लोग रात में ज्यादा समय तक फोन चलाते रहते हैं, जिससे नींद नहीं आती है। इसके शरीर पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है।

कम सोने के नुकसान

अगर आप रात में पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं, तो शरीर में कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है।

मेंटल हेल्थ खराब होना

पर्याप्त नींद न लेने से मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। इससे व्यक्ति को डिप्रेशन एंग्जायटी जैसी गंभीर मानसिक समस्याएं भी हो सकती हैं।

इम्यूनिटी कमजोर होना

नींद के समय शरीर से साइटोकिन्स नाम का प्रोटीन का उत्पादन होता है, जो बीमारियों से लड़ने में मददगार होता है। वहीं, पर्याप्त नींद न लेने से इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है।

वजन बढ़ने की समस्या

पर्याप्त नींद न लेने से भूख को कंट्रोल करने वाले हार्मोन्स असंतुलित होने लगते हैं, जिससे ज्यादा भूख लगती है और वजन बढ़ने लगता है।

डायबिटीज होने का खतरा

अगर आप 8 घंटे की पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं, तो इससे इंसुलिन सेंसिटिविटी प्रभावित होने लगती हैं। ऐसी स्थिति में ब्लड शुगर बढ़ने लगता है, जिससे डायबिटीज होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

शरीर में एनर्जी की कमी

पर्याप्त नींद न लेने से शरीर में ऊर्जा की कमी होने लगती है, जिससे व्यक्ति को कमजोरी और थकान महसूस होने लगती है।

पढ़ते रहें

पर्याप्त नींद न लेने के नुकसान के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ