अक्सर लोग रोजाना स्नान करने के बाद सूर्य को जल चढ़ाते हैं। आइए जानते हैं कि हल्दी डालकर जल चढ़ाने से क्या होता है?
कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने पर व्यक्ति को असफलता का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, इच्छाशक्ति कमजोर होने लगती है।
सूर्य देव को जल चढ़ाते समय पानी में हल्दी डाल लेना चाहिए। ऐसा करने कुंडली में सूर्य मजबूत होने लगते हैं और रुके हुए कार्य होने लगते हैं।
सूर्य को जल चढ़ाते समय ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और साधक को आशीर्वाद देते हैं।
कुडंली में सूर्य के कमजोर होने पर हल्दी डालकर जल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से धन की कमी दूर होकर आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है।
अगर आप शादी में बाधा का सामना कर रहे हैं, तो जल में हल्दी डालकर सूर्य को चढ़ाएं। इससे विवाह के योग बनने लगते हैं। इसके साथ ही, वैवाहिक जीवन भी मधुर होता है।
जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर होते हैं, उन्हें रोजाना स्नान करने के बाद सूर्य देव को हल्दी वाला जल चढ़ाना चाहिए।
अगर आपको लंबे समय से सफलता नहीं मिल रही है, तो सूर्य को जल चढ़ाएं। इससे कार्य में सफलता मिलती है।
पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ