सूर्य को हल्दी डालकर जल चढ़ाने से क्या होता है?


By Ashish Mishra06, Jul 2024 02:04 PMjagran.com

सूर्य को जल चढ़ाना

अक्सर लोग रोजाना स्नान करने के बाद सूर्य को जल चढ़ाते हैं। आइए जानते हैं कि हल्दी डालकर जल चढ़ाने से क्या होता है?

असफलता का सामना करना

कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने पर व्यक्ति को असफलता का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, इच्छाशक्ति कमजोर होने लगती है।

हल्दी डालकर जल चढ़ाना

सूर्य देव को जल चढ़ाते समय पानी में हल्दी डाल लेना चाहिए। ऐसा करने कुंडली में सूर्य मजबूत होने लगते हैं और रुके हुए कार्य होने लगते हैं।

मंत्र का जाप करें

सूर्य को जल चढ़ाते समय ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और साधक को आशीर्वाद देते हैं।

आर्थिक स्थिति होती है मजबूत

कुडंली में सूर्य के कमजोर होने पर हल्दी डालकर जल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से धन की कमी दूर होकर आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है।

विवाह में आ रही बाधा होती है दूर

अगर आप शादी में बाधा का सामना कर रहे हैं, तो जल में हल्दी डालकर सूर्य को चढ़ाएं। इससे विवाह के योग बनने लगते हैं। इसके साथ ही, वैवाहिक जीवन भी मधुर होता है।

कुडंली में सूर्य को मजबूत करना

जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर होते हैं, उन्हें रोजाना स्नान करने के बाद सूर्य देव को हल्दी वाला जल चढ़ाना चाहिए।

कार्य में सफलता

अगर आपको लंबे समय से सफलता नहीं मिल रही है, तो सूर्य को जल चढ़ाएं। इससे कार्य में सफलता मिलती है।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ