रोज पोछा लगाने से क्या होता है?


By Akanksha Jain28, Sep 2024 09:00 AMjagran.com

पोछा लगाने के फायदे

हर घर में रोज झाड़ू-पोछा लगाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आपके घर में भी बहुत असर पड़ता है। आज हम आपको पोछे से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

बढ़ती है सकारात्मक ऊर्जा

अगर घर में रोज पोछा लगता है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इसका असर घर के सदस्यों की तबीयत पर भी पड़ता है। 

घर में रहती हैं सफाई

इसके अलावा रोज पोछा लगाने से घर में साफ सफाई रहती है। घर में रोज पोछा लगेगा तो धूल-मिट्टी भी नहीं रहेगी और जाले भी नहीं लगेंगे।

घर में आती है बरकत

रोज घर की सफाई या फिर पोछा लगाने से घर में बरकत आती है। थमा हुआ पैसा आने लगता है और सुख-शांति भी आती है। 

इस दिन न लगाएं पोछा

कहा जाता है कि गुरुवार के दिन घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए। गुरुवार के दिन पोछा लगाने से आती हुई लक्ष्मी रूठ जाती है।

पोछा कैसे लगाना चाहिए

घर में हमेशा पोछा प्रवेश द्वार से शुरू करते हुए लगाना चाहिए। एक बात का ध्यान रखें कि दोपहर में पोछा नहीं लगाना चाहिए।

करें ये उपाय

सिर्फ पानी से पोछा लगाने की जगह पानी में थोड़ा सा नमक जरूर डालें। इससे घर में सफाई तो होगी ही साथ ही बरकत भी आएगी।

नेगेटिव एनर्जी रहेगी कोसो दूर

अगर आपके घर में आप नेगेटिव एनर्जी को महसूस करते हैं तो आपको पोछा लगाना चाहिए। पोछे के पानी में नमक डालने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।

इसी तरह की खबरों को पढ़ते रहने के लिए फॉलो करें Jagran.com को