बेडरूम में नमक रखने से क्या होता है?


By Amrendra Kumar Yadav18, Aug 2024 06:04 PMjagran.com

नमक का दैनिक जीवन में उपयोग

नमक का इस्तेमाल खाने में स्वाद के लिए किया जाता है। बिना नमक के अच्छी से अच्छी डिश का स्वाद भी फीका ही लगता है।

ज्योतिष शास्त्र में नमक का महत्व

नमक का महत्व ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत होता है। ज्योतिष में इससे जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

शुक्र और चंद्रमा का प्रतिनिधित्व

नमक वैभव और सुख-संपदा के कारक शुक्र ग्रह और मन के कारक चंद्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। नमक से जुड़े उपायों को करने से घर की नेगेटिविटी दूर होती है।

घर के बेडरूम में नमक रखना

वास्तु के नियमों के मुताबिक, अगर पति-पत्नी में अक्सर क्लेश की स्थिति रहती है और इस वजह से क्लेश बना रहता है तो बेडरूम में एक कटोरी में सेंधा नमक भरकर रखें।

रिश्तों में बढ़ेगा प्यार

यह उपाय करने से पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बढ़ता है और इनके जीवन में होने वाले विवाद कम होते हैं।

सेंधा नमक का टुकड़ा रखें

इसके साथ ही बेडरूम में सेंधा नमक का टुकड़ा भी रख सकते हैं। यह उपाय करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और खुशियों का संचार होता है।

दूर होती है नेगेटिविटी

घर में नेगेटिविटी की वजह से भी कई बार रिश्तों में खटास आती है। ऐसे में पानी में नमक डालकर पोंछा लगाएं। ऐसा करने से नेगेटिविटी दूर होती है और पॉजिटिविटी का संचार होता है।

बाथरूम में नमक भरकर रखें

ज्योतिष के नियमों के मुताबिक, घर के बाथरूम में कांच की कटोरी में नमक भरकर रखें। ऐसा करने से कीटाणु नष्ट होते हैं।

बेडरूम में नमक रखने से पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार बढ़ता है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com