तिजोरी में शीशा रखने से क्या होता है?


By Farhan Khan18, Mar 2025 09:00 PMjagran.com

हिंदू धर्म शास्त्र में निहित नियम

हिंदू धर्म शास्त्र में कई ऐसे नियम बताए गए हैं, जिन्हें पालन करने से व्यक्ति की बंद किस्मत का ताला खुल सकता है। इन नियमों में तिजोरी से जुड़े नियम भी शामिल हैं।

तिजोरी में शीशा रखने से क्या होता है?

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप तिजोरी में शीशा रखते हैं, तो इससे क्या होता है। आइए इसके बारे में जानें, ताकि आपको सही जानकारी मिल सके।

होगा धन का आगमन

सनातन धर्म कहता है कि अगर कोई व्यक्ति तिजोरी में शीशा रखता है, तो इससे व्यक्ति के जीवन में धन का आगमन होने लगता है।

मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

तिजोरी में शीशा रखने से मां लक्ष्मी आपके ऊपर अपनी कृपा बरसा सकती हैं। इसके चलते परिवार के सदस्यों की आय बढ़ सकती है।

नहीं आएगी आर्थिक कंगाली

जिन घरों की तिजोरी में शीशा रखा होता है, उन घरों में कभी आर्थिक कंगाली नहीं आती, और परिवार में खुशहाली बनी रहती है।

तिजोरी में टूटा शीशा न रखें

जब भी तिजोरी में शीशा रखें, उसे अच्छे से जांच परख लें। कभी भी तिजोरी में टूटा शीशा नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह परिवार के सदस्यों के बीच दरार पैदा कर सकता है।

उत्तर दिशा में रखें शीशा

तिजोरी में शीशा रखते समय सही दिशा का चयन करें। आपको उत्तर दिशा में ही शीशा रखना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में कुबेर देवता वास करते हैं।

इस लेख में बताए गए उपाय, लाभ, सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com