एकादशी को चावल खाने से क्या होता है?


By Ashish Mishra03, Jun 2025 02:07 PMjagran.com

एकादशी का व्रत रखना

कई लोग एकादशी के दिन व्रत रखते हैं। इस दिन कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि एकादशी को चावल खाने से क्या होता है?

निर्जला एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, 06 जून 2025 को निर्जला एकादशी मनाई जाएगी। वहीं, वैष्णव जन इस एकादशी को 07 जून को मनाएंगे।

एकादशी के दिन चावल खाना

अक्सर लोग एकादशी के दिन भी चावल का सेवन करते हैं। इस दिन चावल खाना वर्जित माना जाता है। इससे परेशानियां बढ़ सकती हैं।

पाप का सामना करना

एकादशी के दिन चावल खाना मांस खाने के बराबर माना जाता है। इसे खाने से व्यक्ति को पाप का सामना करना पड़ता है।

रेंगने वाला जन्म मिलना

ऐसा कहा जाता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से व्यक्ति को अगले जन्म में रेंगने वाले जीव का जन्म मिलता है। इसके साथ ही, पुण्य फल की प्राप्ति भी नहीं होती है।

कार्य में बाधा

एकादशी के दिन चावल खाने से कार्य में बाधा का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही, पहले से बने हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं।

परेशानियों का सामना करना

ऐसा कहा जाता है कि एकादशी के चावल खाने से व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

एकादशी को खाएं ये चीजें

इस दिन व्रत रखने वाले साधकों को फल, दूध, दही, शकरकंद, कुट्टू की रोटी और साबूदाना खाना चाहिए। इससे शरीर को पर्याप्त एनर्जी मिलती है।

पढ़ते रहें

एकादशी के दिन व्रत रखने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ