खाने के तुरंत बाद पानी पीने से क्या होता है?


By Farhan Khan26, Sep 2025 02:44 PMjagran.com

शरीर के लिए पानी है जरूरी

हमारे शरीर का 70 प्रतिशत भाग पानी से बना होता है। एक सामान्य व्यक्ति को एक दिन में 3 से 4 लीटर पानी पीना चाहिए। अगर इससे कम पानी पिया जाए, तो व्यक्ति के शरीर में पानी की कमी हो सकती है।

खाने के तुरंत बाद पानी पीना

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं, तो इससे आपके शरीर में क्या बदलाव हो सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

डाइजेस्टिव सिस्टम पर नेगेटिव असर

अगर आप खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं, तो इससे आपके डाइजेस्टिव सिस्टम पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। इससे ब्लोटिंग जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

वजन बढ़ने की समस्या

जो लोग खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं, तो इससे उनका वजन तेजी से बढ़ सकता है क्योंकि इस दौरान बार-बार भूख लगती है। ऐसे में हम ज्यादा खा लेते हैं।

शुगर लेवल बढ़ने का खतरा

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से इंसुलिन स्पाइक का खतरा बढ़ जाता है और इसके चलते आपका शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है। डायबिटीज के मरीजों को खासतौर से ऐसा नहीं करना चाहिए।

आधे घंटे बाद पानी पिएं

अगर आप इन परेशानियों से राहत पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको खाना खाने के कम से कम आधे से पौन घंटे बाद पानी पीना चाहिए। इससे पाचन को पर्याप्त समय मिल जाता है।

स्किन संबंधी परेशानियों से निजात

जो सुबह खाली पेट एक गिलास पानी पीते हैं, तो इससे आपको स्किन संबंधी परेशानियों से राहत मिल सकती हैं। कुछ ही दिनों में सकारात्मक रिजल्ट आपके सामने होंगे।

कब्ज में राहत

आज के समय में कब्ज को बेहद गंभीर बीमारी माना जाता है। ऐसे में आपको इस परेशानी से राहत के लिए सुबह खाली पेट पानी पीना चाहिए।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com