केले के छिलके की चाय पीने से क्या होता है?


By Farhan Khan27, Feb 2024 07:08 PMjagran.com

केले की छिलके चाय

केले की छिलके चाय में मैग्नीशियम, मैंगनीज, तांबा, पोटेशियम और विटामिन बी6 जैसे पानी में घुलनशील पोषक तत्व होते हैं।

केले के छिलके की चाय पीने के फायदे

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि केले की छिलके की चाय पीने से क्या होता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

दिल सेहतमंद

केले के छिलके की चाय पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर होती है। इसके अलावा इसमें कैटेचिन होता है, जो हृदय रोग के जोखिम को कम करता है।

वजन घटाने में सहायक

केले के छिलके में मौजूद उच्च फाइबर की मात्रा के कारण केले की चाय वजन कम करने में मदद कर सकती है। यह पचने में समय लेता है और लंबे समय तक आपका पेट भरा हुआ रखता है।

मजबूत हड्डियां

केले की चाय पीने से हड्डियां भी मजबूत होती हैं। इसमें मैग्नीशियम और मैंगनीज होता है, जो आपकी हड्डियों को मजबूत रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं।

नर्वस सिस्टम शांत

केले की चाय आपको नींद को अच्छी करती है और नर्वस सिस्टम को शांत करने में भी बहुत फायदेमंद होती है।

बेहतर नींद

इसमें उच्च स्तर के डोपामाइन, सेरोटोनिन और ट्रिप्टोफैन होते हैं जो हृदय गति को नियंत्रित करते हैं और बेहतर नींद में सहायता करते हैं।

तनाव होता है कम

केले की चाय आपके हार्मोन को नियंत्रित करके तनाव, चिंता और अवसाद को कम करके आपके मूड को अच्छा कर सकती है।

अगर आपको इनमें से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हैं तो ऐसे में केले के छिलके की चाय का सेवन जरूर करें।