बालों का झड़ना बंद नहीं हो रहा? सिर में बार-बार डैंड्रफ और खुजली से परेशानी में प्याज का इस्तेमाल आपके लिए किसी वरदान की तरह है। प्याज बालों के साथ स्कैल्प को भी हेल्दी रखता है और ग्रोथ को बूस्ट करता है। आइए जानते हैं प्याज के इस चमत्कारी उपाय के बारे में।
प्याज में सल्फर अच्छी मात्रा में मौजूद होता है, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है। रोजाना प्याज का रस सिर पर लगाने से बालों का झड़ना कम किया जा सकता है।
अगर आपके सिर में बाल कम हो गए हैं, तो वहां प्याज का रस रगड़ने से नए बाल उगने के चांस बढ़ सकते हैं। प्याज से स्कैल्प को पोषण मिलता है, जिससे हेयर ग्रोथ तेज होती है।
प्याज में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं, जो डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने में मदद करते हैं। प्याज का नियमित इस्तेमाल करने से खुजली भी दूर होती है।
अगर आपके बाल टाइम से पहले सफेद हो रहे हैं, तो प्याज का रस फायदेमंद हो सकता है। इससे बालों का कलर बनाए रखने में मदद मिलती है और यह बालों को घना बनाता है।
सिर में प्याज रगड़ने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, जिससे बालों को न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं और ग्रोथ तेजी से बढ़ती है।
ड्राई और रूखे बालों के लिए प्याज का रस बहुत फायदेमंद होता है। प्याज से बालों में नमी बनी रहती है, जिससे बाल शाइनी और हेल्दी दिखते हैं।
बालों की हर प्रॉब्लम के लिए फायदेमंद है प्याज, आप भी करें इस्तेमाल। इस तरह की और अन्य खबरों के लिए jagran.com पर क्लिक करें।