शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से क्या होता है?


By Lakshita Negi26, Feb 2025 05:00 AMjagran.com

भगवान शिव अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं। शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र और भांग चढ़ाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। महाशिवरात्रि पर भक्त भगवान शिव को भांग का भोग लगाते हैं। लेकिन भांग शिवलिंग पर क्यों चढ़ाई जाती है और इसके पीछे क्या कारण हैं? आइए जानें।

पौराणिक मान्यता क्या कहती है?

पौराणिक कथाओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान निकले विष के असर को शांत करने के लिए भगवान शिव ने भांग का सेवन किया था। इसी कारण उन्हें भांग अत्यंत प्रिय मानी जाती है।

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का उपाय

शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से घर और लाइफ से नेगेटिविटी दूर होती है। यह इंसान के चारों ओर पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाने में मदद करता है।

बीमारियों से बचाव का उपाय

आयुर्वेद के अनुसार भांग में मौजूद औषधीय गुण सिरदर्द, टेंशन और नींद न आने की दिक्कत को दूर करने में मदद करते हैं। इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से हेल्थ अच्छी होती हैं।

आर्थिक समृद्धि के लिए भांग

शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से आर्थिक परेशानियों को कम करने में मदद होती है। इससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है और महादेव की कृपा बनी रहती है।

बुरी आदतें कम करने का उपाय

जिन लोगों को नशे या खराब आदतों से छुटकारा पानी है, उनको शिवलिंग पर भांग चढ़ाकर भगवान शिव से प्रार्थना करनी चाहिए। ऐसा करने से इच्छा शक्ति मजबूत होती है।

ग्रहों की शांति का उपाय

ज्योतिष के अनुसार किसी इंसान की कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो या शनि की साढ़े साती चल रही हो, तो शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से ग्रहों के खराब असर को कम किया जा सकता है।

शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा मिलती है। इस तरह की अन्य जानकारियों के लिए jagran.com पढ़ते रहें।