महाशिवरात्रि पर चढ़ाएं ये खास चीजें, हर पाप का होगा नाश


By Lakshita Negi26, Feb 2025 07:00 AMjagran.com

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की आराधना और भक्ति का सबसे पावन अवसर है। इस दिन भगवान शिव के भक्त व्रत रखते हैं। भगवान शिव की पूजा करने से हर प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं और भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। शिवलिंग पर कुछ खास चीजें चढ़ाने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। आइए जाने।

शिवलिंग पर बेलपत्र

बेलपत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय होता है। शास्त्रों में बताया गया है कि बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। तीन पत्तियों वाला बेलपत्र चढ़ाने से अच्छा फल प्राप्त होती है।

गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक

गंगाजल को सबसे पवित्र माना जाता है और शिवलिंग पर इसे चढ़ाने से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। गंगाजल से शिवलिंग अभिषेक करने से मेंटल पीस मिलती है और नेगेटिविटी दूर होती है।

शिवलिंग पर दूध का अभिषेक

भगवान शिव को शीतल चीजें बहुत प्रिय होती हैं। दूध और दही से अभिषेक करने से मन को शांति मिलती है और हेल्थ प्रॉब्लम दूर होती है। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।

शहद और घी शिवलिंग पर अर्पित करें

शहद और घी से शिवलिंग का अभिषेक करने से मधुरता आती है और व्यक्ति के व्यक्तित्व पर निखार आता है। इस उपाय विशेष रूप से नौकरी और व्यापार में सफलता के लिए किया जाता है।

भांग और धतूरा शिवरात्रि पर चढ़ाएं

भगवान शिव को भांग, धतूरा और आक का फूल बहुत प्रिय होता है। इन्हें शिवलिंग पर चढ़ाने से बुरी नजर से बचाव होता है और इंसान के जीवन में आने वाली परेशानियां खत्म होती हैं।

अक्षत चढ़ाने का महत्व

शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसे श्रद्धा और भक्ति से शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव भक्तों को धन-धान्य से परिपूर्ण करते हैं।

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को श्रद्धा के साथ इन चीजों से प्रसन्न करें। इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। इस तरह की अन्य जानकारियों के लिए jagran.com पढ़ते रहें।