अक्सर लोग रुद्राक्ष की माला धारण करते हैं। इसे पहनने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं। आइए जानते हैं कि रुद्राक्ष टूटने से क्या होता है?
जो लोग रुद्राक्ष की माला पहनते हैं, उनके ऊपर शिव जी की कृपा बनी रहती है। ऐसे लोगों के रुके हुए कार्य होने लगते हैं और मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।
कई बार अचानक से रुद्राक्ष की माला टूट जाती है। व्यक्ति के जीवन में इसका प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आपको किसी अनहोनी का भी सामना करना पड़ सकता है।
ऐसा माना जाता है कि अचानक रुद्राक्ष की माला टूटना शिव जी के नाराज होने का संकेत हो सकता है। इसके मतलब आपको संकट का सामना करना पड़ सकता है।
रुद्राक्ष की माला का टूटना धन हानि का संकेत हो सकता है। वहीं, सपने में इस माला को टूटते हुए देखना कार्य में बाधा आने का संकेत हो सकता है।
ऐसा कहा जाता है कि रुद्राक्ष टूटने का मतलब आपको कार्य में असफलता का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही, बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं।
अगर आपका रुद्राक्ष अचानक टूट जाता है, तो उसे टुकड़ें को इकाट्ठा करके नहीं पहनना चाहिए। इसे पूजा स्थल या किसी पेड़ के नीचे दबा देना चाहिए।
अगर आप रुद्राक्ष की माला धारण करना चाहते हैं, तो इसके लिए अमावस्या, पूर्णिमा, सोमवार और शिवरात्रि का दिन शुभ होता है। इस दिन धारण करने से पूरा फायदा होता है।
रुद्राक्ष से धारण करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ