रुद्राक्ष की माला टूटने से क्या होता है?


By Ashish Mishra05, Dec 2024 02:27 PMjagran.com

रुद्राक्ष की माला पहनना

अक्सर लोग रुद्राक्ष की माला धारण करते हैं। इसे पहनने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं। आइए जानते हैं कि रुद्राक्ष टूटने से क्या होता है?

भगवान शिव की कृपा

जो लोग रुद्राक्ष की माला पहनते हैं, उनके ऊपर शिव जी की कृपा बनी रहती है। ऐसे लोगों के रुके हुए कार्य होने लगते हैं और मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।

रुद्राक्ष की माला टूटना

कई बार अचानक से रुद्राक्ष की माला टूट जाती है। व्यक्ति के जीवन में इसका प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आपको किसी अनहोनी का भी सामना करना पड़ सकता है।

शिव जी का नाराज होना

ऐसा माना जाता है कि अचानक रुद्राक्ष की माला टूटना शिव जी के नाराज होने का संकेत हो सकता है। इसके मतलब आपको संकट का सामना करना पड़ सकता है।

धन हानि के संकेत

रुद्राक्ष की माला का टूटना धन हानि का संकेत हो सकता है। वहीं, सपने में इस माला को टूटते हुए देखना कार्य में बाधा आने का संकेत हो सकता है।

असफलता का सामना करना

ऐसा कहा जाता है कि रुद्राक्ष टूटने का मतलब आपको कार्य में असफलता का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही, बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं।

टूटी माला न पहनें

अगर आपका रुद्राक्ष अचानक टूट जाता है, तो उसे टुकड़ें को इकाट्ठा करके नहीं पहनना चाहिए। इसे पूजा स्थल या किसी पेड़ के नीचे दबा देना चाहिए।

रुद्राक्ष की माला कब पहनें?

अगर आप रुद्राक्ष की माला धारण करना चाहते हैं, तो इसके लिए अमावस्या, पूर्णिमा, सोमवार और शिवरात्रि का दिन शुभ होता है। इस दिन धारण करने से पूरा फायदा होता है।

पढ़ते रहें

रुद्राक्ष से धारण करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ