अक्सर लोग रोजाना शिव जी की पूजा करते हैं। ऐसे साधकों के जीवन में कई बदलाव आने लगते हैं। आइए जानते हैं कि रोज शिवलिंग पर जल चढ़ाने से क्या होता है?
जिन लोगों पर शिव जी की कृपा बनी रहती हैं, उन्हें जीवन में किसी भी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके साथ ही, जीवन में आने वाले संकट दूर होने लगते हैं।
शिव जी की पूजा करते समय रोज शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और सकारात्मकता आती है।
रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाने से साधक की मनोकामना पूरी होती है। इसके साथ ही, साधक को मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।
रोज शिव जी की पूजा करते समय शिवलिंग पर जल चढ़ाने से कार्य में सफलता मिलती है। इसके अलावा, रुके हुए कार्य होने लगते हैं और तरक्की के योग बनते हैं।
शिवलिंग पर जल चढ़ाने से साधक को शिव जी की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही, जीवन में आने वाले संकट दूर होने लगते हैं और सुख-शांति बनी रहती है।
रोज शिवलिंग पर जल चढ़ाने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है। वहीं, परिवार में क्लेश की स्थिति पैदा नहीं होती है और सदस्य तरक्की करते हैं।
शिव जी की पूजा के दौरान शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात् मंत्र का जाप करना चाहिए।
शिव जी की पूजा करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ