Pradosh Vrat पर शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से क्या होता है?


By Ashish Mishra08, Feb 2025 11:53 AMjagran.com

Pradosh Vrat 2025

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत पर शिव जी और मां पार्वती की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि इस दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से क्या होता है?

प्रदोष व्रत कब है?

पंचांग के अनुसार, माघ माह का अंतिम प्रदोष व्रत 09 फरवरी को रखा जाएगा। इस दिन पूजा-पाठ करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और साधक के जीवन में खुशहाली आती है।

प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 09 फरवरी को शाम 07 बजकर 25 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 10 फरवरी को शाम 06 बजकर 57 मिनट पर होगा।

शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के फायदे

प्रदोष व्रत पर शिव जी की पूजा करना बेहद शुभ होता है। इस दौरान शिवलिंग पर दूध चढ़ाना चाहिए। इससे साधक को कई फायदे होते हैं।

कार्य में मिलती है सफलता

अगर आपको कठिन परिश्रम के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। ऐसा करने से कार्य में सफलता मिलने लगती है।

मानसिक तनाव से छुटकारा

शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से साधक को मानसिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही, व्यक्ति को ज्ञान की प्राप्ति होती है।

पाप से मुक्ति

अगर आप जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो प्रदोष व्रत पर पूजा करते समय शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। ऐसा करने से पाप से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

मंत्र का जाप करें

शिवलिंग पर दूध चढ़ाते समय ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे शिव जी प्रसन्न होते हैं और साधक के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ