सोलह सोमवार का व्रत रखने से क्या होता है?


By Ashish Mishra22, Jul 2024 02:04 PMjagran.com

सोलह सोमवार का व्रत

अक्सर लोग महिलाएं सोमवार का व्रत रखती हैं। इससे जीवन में खुशहाली आती है। आइए जानते हैं कि इस व्रत को रखने से क्या होता है?

सोलह सोमवार व्रत का विधान

मान्यता के अनुसार, मां पार्वती ने सोलह सोमवार का व्रत शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए रखा था। इस व्रत को रखने से भोलेनाथ और मां पार्वती की कृपा प्राप्ति होती है।

व्रत कब रखें?

सोलह सोमवार का व्रत कार्तिक और मार्गशीर्ष माह में शुरू करना शुभ होता है, लेकिन इस साल सावन माह के सोमवार से व्रत शुरू करना शुभ होगा।

अच्छा जीवनसाथी मिलना

अविवाहित महिलाएं को सोलह सोमवार का व्रत रखने से अच्छा जीवनसाथी मिलता है। इसके साथ ही, व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

पति को दीर्घायु की प्राप्ति

विवाहित महिलाओं को सोलह सोमवार का व्रत रखना चाहिए। इससे पति को आयु लंबी होती है और वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है।

सफलता की प्राप्ति

अगर आप किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो सोलह सोमवार का व्रत रखें। इससे व्यक्ति को कम समय में भी सफलता मिलने लगती है।

मन रहता है शांत

तनाव का सामना कर रहे लोगों को सोलह सोमवार का व्रत रखना चाहिए। इससे मन शांत रहता है और दिमाग को भी स्थिरता प्राप्त होती है।

विवाह में आ रही बाधा को दूर करना

अगर आप विवाह में बाधा का सामना कर रहे हैं, तो सोलह सोमवार का व्रत रख सकते हैं। इससे शादी में आने वाली बाधा दूर होने लगती है।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ