आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में गलत खानपान और फिजिकल एक्टिविटी की कमी की वजह से हमारा शरीर कई समस्याओं का घर बन जाता है।
डायबिटीज इन्हीं समस्याओं में से एक है, जो कभी भी किसी को किसी भी उम्र में हो सकती है।
डायबिटीज के मरीजों में जब ब्लड में शुगर लेवल बढ़ने लगता है, तब इसका असर पेशेंट के सेहत पर अनेक तरह से दिखाई पड़ने लगता है।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि जब किसी व्यक्ति को डायबिटीज हो जाती है तो शरीर पर क्या असर पड़ता है। आइए इसके बारे में जानें।
डायबिटीज होने पर आंखों की रोशनी पर इसका असर दिखाई पड़ने लगता है। इसकी वजह से रेटिना की ब्लड वेसेल्स प्रभावित हो जाती हैं और फिर आंखों से जुड़ी अनेक समस्याएं होने लगती है।
जिसमें कि धुंधला दिखाई देना, ग्लूकोमा या फिर मोतियाबिंद होने लगता है। ऐसा आपके साथ भी हो रहा है तो चिकित्सक से संपर्क करें।
ब्लड में शुगर लेवल के बढ़ने से शरीर की नसों में सुन्नता, दर्द, टेंपरेचर को महसूस न कर पाना, झुनझुनी, जलन, तेज दर्द और ऐंठन की समस्याएं होने लगती हैं।
ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर मसूड़ों में ब्लड फ्लो कम हो जाता है और फिर यहां की मांसपेशियां कमजोर पड़ जाती हैं, जिसकी वजह से पेरियोडोंटल मसूड़ों की बीमारी होने लगती है।
ऐसे में आप यह जान गए होंगे कि अगर किसी व्यक्ति को डायबिटीज हो जाए तो शरीर पर क्या असर पड़ता है।