डायबिटीज से शरीर पर क्या असर पड़ता है?


By Farhan Khan04, Apr 2024 03:27 PMjagran.com

अनहेल्दी लाइफस्टाइल

आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में गलत खानपान और फिजिकल एक्टिविटी की कमी की वजह से हमारा शरीर कई समस्याओं का घर बन जाता है।

डायबिटीज होना

डायबिटीज इन्हीं समस्याओं में से एक है, जो कभी भी किसी को किसी भी उम्र में हो सकती है।

ब्लड शुगर बढ़ना

डायबिटीज के मरीजों में जब ब्लड में शुगर लेवल बढ़ने लगता है, तब इसका असर पेशेंट के सेहत पर अनेक तरह से दिखाई पड़ने लगता है।

शरीर पर पड़ता है ये असर

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि जब किसी व्यक्ति को डायबिटीज हो जाती है तो शरीर पर क्या असर पड़ता है। आइए इसके बारे में जानें।

रेटिना प्रभावित

डायबिटीज होने पर आंखों की रोशनी पर इसका असर दिखाई पड़ने लगता है। इसकी वजह से रेटिना की ब्लड वेसेल्स प्रभावित हो जाती हैं और फिर आंखों से जुड़ी अनेक समस्याएं होने लगती है।

धुंधला दिखना

जिसमें कि धुंधला दिखाई देना, ग्लूकोमा या फिर मोतियाबिंद होने लगता है। ऐसा आपके साथ भी हो रहा है तो चिकित्सक से संपर्क करें।

नसों में परेशानियां

ब्लड में शुगर लेवल के बढ़ने से शरीर की नसों में सुन्नता, दर्द, टेंपरेचर को महसूस न कर पाना, झुनझुनी, जलन, तेज दर्द और ऐंठन की समस्याएं होने लगती हैं।

मसूड़ों में कमजोरी

ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर मसूड़ों में ब्लड फ्लो कम हो जाता है और फिर यहां की मांसपेशियां कमजोर पड़ जाती हैं, जिसकी वजह से पेरियोडोंटल मसूड़ों की बीमारी होने लगती है।

ऐसे में आप यह जान गए होंगे कि अगर किसी व्यक्ति को डायबिटीज हो जाए तो शरीर पर क्या असर पड़ता है।