सर्दियों में चेहरे पर घी लगाने के फायदे


By Abhishek Pandey04, Jan 2023 12:08 PMjagran.com

स्किन का फटना

सर्दियों के मौसम में स्किन का फटना, ड्राई स्किन होना और स्किन पर सफेद पैच नजर आने लगते हैं।

घी लगाने के 5 फायदे

सर्दियों में स्किन पर क्रीम लगाने के बजाए आप घी का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे को 5 फायदे मिलेंगे।

रूखापन दूर होगा

चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए देसी घी से चेहरे पर मसाज करें। यह आप रात को सोने से पहले कर सकते हैं।

चेहरे की सूजन कम करे

चेहरे पर देसी घी का इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन कम करने में मदद करता है।

आंखों की थकान दूर होती

यदि आप लगातार लैपटॉप पर काम करते हैं, तो आंखों पर घी की मसाज करें। इससे आंखों की थकान दूर होती है।

काले धब्बे दूर करे

चेहरे पर नियमित रूप से देसी घी लगाने से काले धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है।

डार्क सर्कल को कम करे

आंखों को आसपास देसी घी का इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद मिलती है।