रात में सोते समय पेशाब निकलने का मतलब क्या है?


By Farhan Khan22, Jun 2024 04:49 PMjagran.com

बेड पर पेशाब करना

अभी तक हमने यही सुना था कि बच्चे अक्सर रात में सोते-सोते बेड पर पेशाब कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बड़ों के साथ भी ऐसा हो सकता है।

रात में पेशाब निकलने का मतलब

आज हम आपको यही बताएंगे कि अगर रात में किसी व्यक्ति का पेशाब निकल जाए, तो इसका क्या मतलब है? आइए इसके बारे में जानें।

नॉकटर्नल एनुरेसिस बीमारी

यह एक बीमारी है, जिसे नॉकटर्नल एनुरेसिस कहा जाता है। इस बीमारी में व्यक्ति यह नहीं समझ पाता कि कब रात में बिस्तर पर उसका पेशाब निकल गया।

आखिर क्यों होती है यह बीमारी

अगर आप सेडेटिव्स, हाइपोटिक्स या कुछ एंटीसाइकोटिक्स जैसी दवाएं खा रहे हैं, तो इसके कारण रात में पेशाब निकलने की संभावना बढ़ जाती है।

स्ट्रेस और एंग्जायटी

बिस्तर पर पेशाब निकलने या बिस्तर गीला करने के पीछे स्ट्रेस, एंग्जायटी या डिप्रेशन जैसे कारण हो सकते हैं।

कैफीन और अल्कोहल का अधिक सेवन करना

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रात में बहुत ज्यादा कैफीन और अल्कोहल का सेवन करने से इस बात की पूरी-पूरी संभावना है कि रात में बिस्तर गीला हो सकता है।

हार्मोन में बदलाव

कई बार हार्मोन में बदलाव के कारण भी संभावित रूप से बिस्तर गीला होने की समस्या हो सकती है।

बीमारी से बचने के लिए करें यह काम

इस बीमारी से बचने के लिए हर रात उठने और पेशाब करने के लिए एक अलार्म सेट करें। इससे आप बिस्तर गीला करने से बच जाएंगे।

आप डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com