Krushna ने Govinda की अलमारी से क्यों की थी चोरी?


By Lakshita Negi05, Jan 2025 04:30 PMjagran.com

मामा-भांजा

मामा-भांजा गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीज पिछले 7 साल से अनबन चल रही थी। लेकिन अब उनके बीच की दूरियां मिट चुकी हैं। कपिल शर्मा के शो पर दोनों ने गले लगाकर अपने बीच के विवाद को खत्म किया।

अर्चना पूरन सिंह का वीडियो

अर्चना पूरन सिंह ने अपने ब्लॉग में उस एपिसोड का एक BTS वीडियो शेयर किया था। इसमें मामा-भांजे के बीच की प्यार भरी बातें और हंसी-मजाक देखने को मिलीं।

झगड़े की पुरानी बातें

मीडिया में लंबे टाइम से ये चर्चा थी कि दोनों के बीच काफी दिक्कत चल रही है। यहां तक कि एक एपिसोड में गोविंदा के आने पर कृष्णा शो में नहीं आए थे।

7 साल का वनवास खत्म

अर्चना की वीडियो में कृष्णा ने खुद कहा कि उनका सात साल का वनवास आज खत्म हो चुका है। उनके चेहरे की खुशी साफ-साफ दिखाई दे रही थी।

गोविंदा की खास मौजूदगी

यह गोविंदा की एक खास Public Appearance थी। अर्चना पूरन सिंह ने उनकी तारीफ में कहा कि, तुम केवल अपने फेस से डांस करके सबको खुश कर सकते हो।

मामा के कपड़े चुराते थे कृष्णा

कृष्णा ने हंसी में खुद कुबूल किया कि वो कई बार गोविंदा की अलमारी से कपड़े चुरा लिया करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि, 'जो कपड़े मामा मांगने पर नहीं देते थे, मैं चुरा कर पहन लेता था।'

मामा का कपड़ों का खजाना

कृष्णा ने बताया कि गोविंदा के पास इतने कपड़े होते थे, कि उन्हें पता भी नहीं चलता था कि कौन सा कपड़ा उनकी अलमारी से गायब है।

मामा-भांजे के इस मिलाप से फैंस काफी खुश हुए और यह सबके लिए एक यादगार पल बन गया।