हाल में सितंबर के महीने में लंदन में एक कंसर्ट आयोजित हुआ था। कंसर्ट के दौरान पंजाबी सिंगर Karan Aujla के साथ एक ऐसा इंसीडेंट हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। जब वह मंच पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी किसी शख्स ने उनकी ओर जूता फेंक दिया था।
लंदन में हुई घटना कैमरे में कैद हो गई और किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दी जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो गई। वीडियो में देखा गया था कि फैन द्वारा फेंका जूता करण के फेस को छूते हुए निकल गया।
घटना के बाद Karan ने हाल में ही अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ होने पर उन्होंने गुस्सा क्यों नहीं किया और वह अपनी भावनाएं कैसे संभालते हैं।
karan ने कहा कि मैं अपने फैंस को हमेशा रिस्पेक्ट करता हूं। आज में जो भी हूं, वो उनकी ही वजह से हूं। उन्होंने यह बताया कि फैंस के प्यार का जवाब गुस्से से नहीं दिया जा सकता है।
karan ने कही कि एक कलाकार के लिए स्टेज पर सबसे जरूरी चीज रिस्पेक्ट है। इज्जत के लिए हर कलाकार मेहनत और सोल से परफॉर्म करते हैं। हमारा एम सिर्फ मेमोरीज बनाना होता है।
karan ने इस बात पर जोर दिया कि स्टेज पर होने वाली ऐसी हरकतें करना खराब होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें किसी भी तारीफ या बढ़ावे का तरीका नहीं होता।
जब karan से पूछा गया कि उनका सबसे यादगार टाइम क्या है, तो उन्होने बताया कि उनका एक परफॉर्मेंस देखने के लिए कुछ फैंस खास तौर पर पहाड़ी रास्तों से बाइक पर हिमाचल आए थे।
karan aujla ने फैंस से अपील करी की ऐसी हरकत न करें और कलाकारों का सम्मान करें।