घर को हंसी-ठहाकों से भर देंगी जॉनी लीवर की ये मूवीज


By Priyam Kumari04, Jan 2025 10:49 AMjagran.com

कॉमेडी के बादशाह

फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें बॉलीवुड में कॉमेडी का बादशाह भी कहा जाता है। एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं।

जॉनी लीवर की कॉमेडी फिल्में

एक्टर ने अपनी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। आज हम आपके लिए उनके बेस्ट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं इन फिल्में पर...

बाजीगर

1993 की फिल्म 'बाजीगर' में जॉनी लीवर ने बाबूलाल का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म में शाह रुख खान, शिल्पा शेट्टी और काजोल मुख्य रोल में हैं।

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया

साल 2001 में आई फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' जबरदस्त कॉमेडी मूवी है। फिल्म में जॉनी लीवर, गोविंदा, तब्बू, जूही चावला और चंद्रचूर जैसे कई बड़े स्टार्स हैं। इस फिल्म को आप जितनी बार भी देख लें उतना कम है।

फिर हेरा फेरी

फिल्म 'फिर हेरा फेरी' साल 2006 में रिलीज हुई थी। यह एक मजेदार कॉमेडी फिल्म है, जिसे देख आप भी कभी भूल नहीं आएंगे। फिल्म में जॉनी लीवर ने सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ काम किया। अगर आप भी घर को हंसी-ठहाकों से भर देना चाहते हैं, तो इस मूवी को जरूर देखें।

गोलमाल 3

इस लिस्ट में 'गोलमाल 3' का भी नाम शामिल है। फिल्म में जॉनी लीवर का भूला...  डायलॉग दर्शकों को खूब पसंद आया। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अजय देवगन और करीना कपूर जैसे बड़े किरदार नजर आएं। अगर आपने इस मूवी को नहीं देखा है तो एक बार जरूर देखें।

आवारा पागल दीवाना

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म 'आवारा पागल दीवाना' साल 2002 की एक्शन कॉमेडी मूवी है। फिल्म में जॉनी लीवर, अक्षय कुमार, परेश रावल, और सुनील शेट्टी जैसे बड़े कलाकार हैं। आप भी इस विकेंड जॉनी लीवर की ये फिल्में देखना न भूलें।

बॉलीवुड स्टार्स की और फिल्मों को देखने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDb