शेयर मार्केट में शेयर के अलावा आप क्या खरीद और बेच सकते हैं


By Ankita Pandey14, Oct 2022 03:50 PMjagran.com

स्टॉक मार्केट में निवेश

शेयर किसी कंपनी की एक यूनिट होती है, जिसे बाजार से पैसे कमाने के लिए खरीदा और बेचा जाता है। 

डेरिवेटिव एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह

विनिवेश उद्योग में डेरिवेटिव एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह है, जिसका मूल्य एक या अधिक अंतर्निहित पर संपत्ति के आधार पर तय की जाती है

बॉन्ड में कंपनी लेती है पैसा उधार

बॉन्ड पैसा जुटाने का एक तरीका होते हैं. सरकार अपनी आय और खर्च के अंतर को पूरा करने के लिए बॉन्ड के जरिए पैसा उधार लेती है।

भविष्य की सुरक्षा के लिए बीमा 

बीमा अगर आपको अचानक नुकसान होने का डर है, या आप अपने परिवार के जीवन की रक्षा करना चाहते हैं, तो बीमा पैसा निवेश करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। 

म्यूचुअल फंड में होता है जोखिम कम 

म्यूचुअल फंड में कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है और इस फंड में से फिर बाज़ार में निवेश किया जाता है। 

SIP से बन सकता है पैसे

SIP यह एक ऐसा इंस्‍ट्रूमेंट है, जिसमें निवेशक को उसकी सुविधा के मुताबिक निवेश का ऑप्शन मिलता है। 

छोटी बचत के लिए रिकरिंग डिपॉजिट-

बैंकों की रिकरिंग डिपॉजिट  रेगुलर छोटी बचत का एक सेफ और बेहतर तरीका है। किसी भी बैंक में आप यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। 

शेयर बाजार से जुड़ी और जानकारी के लिए क्लिक करें