Budget 2023: टोपी बेचने वाले शख्स ने पेश किया था पहला बजट


By Ankita Pandey25, Jan 2023 04:24 PMjagran.com

फरवरी में पेश होगा बजट

अगले महीने की शुरुआत यानी यूं कहे कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Union Budget 2023 पेश करने जा रही हैं। 

आजादी से पुराना है बजट की इतिहास

बजट का इतिहास देश में आजादी से भी पुराना है और पहला बजट साल 1860 में ही पेश किया गया था।

किसने पेश किया था पहला बजट

देश का पहला बजट जेम्स विलसन नाम के एक स्कॉटिश अर्थशास्त्री ने पेश किया था।

टोपी बेचते थे जेम्स विलसन

जेम्स विलसन का संबंध एक टोपी बेचने वाले परिवार से था। बचपन में जेम्स विलसन खुद भी इसी काम को करते थे।

अर्थशास्त्र में थी रुचि

जेम्स विलसन की रुचि अर्थशास्त्र और वाणिज्य में थी। साल 1860 में जेम्स विलसन इंडियन काउंसिल के वित्त सदस्य के पद थे।

ज्यादा जानकारी के लिए Read More पर क्लिक करें।