वैक्सिंग के दौरान किन बातों का रखें ध्यान?


By Akshara Verma06, May 2025 09:00 PMjagran.com

वैक्सिंग करते ध्यान रखें ये बातें

अनचाहे बालों को हटाने के लिए लड़कियां वैक्सिंग करवाना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं इसके भी कई सारे साइड- इफेक्ट्स देखने को मिलते है। आज स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनका आपको वैक्सिंग करवाते समय ध्यान रखना चाहिए।

वैक्स का तापमान

वेक्स करते समय आप इसके तापमान का जांच करें। यह ज्यादा गर्म और ठंडी नहीं होनी चाहिए। अगर यह ज्यादा गर्म होगी तो स्किन जलने का भी कारण बन सकती है।

स्किन को मॉइस्चराइज करें

वैक्सिंग करने से पहले आप अपनी स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। इसमें मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बालों की लंबाई

वैक्सिंग करते समय हमेशा ध्यान रखें कि आपके बाल ज्यादा बड़े नहीं होने चाहिए क्योंकि यह बालों को खींचता है, जिससे आपकी स्किन पर निशान पड़ सकते हैं।

वैक्स का चयन करें

वैक्सिंग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि ये अच्छी क्वालिटी की हो। अगर आप पुरानी वैक्स का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे त्वचा पर इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है।

पहले टेस्ट करें

वैक्स करने से पहले इसे हाथ या कोहनी के आस-पास ट्राई जरूर करें। कोहनी के आस-पास की जगह थोड़ी सख्त होती है। टेस्ट करने से आपको पता लग सकता हैं, कि यह त्वचा के लिए सही है या नहीं।

घाव का ध्यान रखें

अगर आपके हाथ या पैर पर कहीं चोट लगी हुई है तो आप उस जगह पर वैक्स नहीं करें, क्योंकि ऐसा करने से आपकी चुट पर गलत असर पड़ सकता हैं।

स्ट्रिप को तेजी से ना खींचे

वैक्सिंग करते समय हमेशा ध्यान रखें कि इसकी स्ट्रिप को तेजी से नहीं खींचना चाहिए। ऐसा करने से कई बार स्किन पर रेशेज हो जाते हैं, जो जलन करने लगते है। साथ ही, कई बार खून भी निकलने लगता है।

आप वैक्सिंग करते समय हमारी बताई गई इन बातों का जरूर ध्यान रखें। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik