कैसे पता चलेगा कि Periods अनहेल्‍दी है?


By Akshara Verma09, May 2025 08:00 PMjagran.com

अनहेल्दी पीरियड्स के संकेत

पीरियड्स एक नेचुरल प्रक्रिया है, जो हर महीने लड़कियों के शरीर में होती है। लेकिन कभी-कभी इसके दौरान कुछ समस्याएं भी देखने को मिलती हैं। तो आज हम आपको अनहेल्दी पीरियड्स के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं।

हैवी ब्लीडिंग

अगर किसी महिला को 7 दिन से ज्यादा दिनों तक लगातार हैवी ब्लीडिंग हो रही हैं, तो यह अनहेल्दी पीरियड्स का एक कारण है।

ज्यादा दर्द होना

पीरियड्स के दौरान पेट में ज्यादा दर्द होना एक आम बात होती है, परंतु असहनीय दर्द के साथ पीठ का भी अधिक डार्क आपके लिए एक समस्या का कारण बन सकती है।

ऐंठन होना

यदि आपके पीरियड्स के दौरान दर्द और ऐंठन बहुत ज्यादा होती है। साथ ही, आपको दवाओं की भी आवश्यकता होती है, तो यह एक अनहेल्दी पीरियड्स की समस्या हो सकती है।

स्पॉटिंग होना

अगर पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग होने के बजाय आपको सिर्फ स्पॉटिंग होती है, तो यह एक बीमारी की ओर इशारा कर रही है।

पीरियड्स अनियमित होना

लड़कियों को एक-चार दिन पीरियड्स का लेट आना एक आम समस्या हैं, परंतु हफ्ते भर के लिए लेट होना यह एक आम समस्या नहीं हैं। अगर आप भी ऐसी कुछ परेशानी से गुजर रही हैं, तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

क्लॉटिंग होना

कुछ महिलाओं को नॉर्मल पीरियड्स के दिनों में क्लॉटिंग होती है, जिसे सामान्य समझा जा सकता है। लेकिन, किसी महिला को ब्लीडिंग के दौरान ज्यादातर क्लॉटिंग नजर आती है, तो यह फाइब्रॉयड, एंडोमेट्रियोसिस जैसी गंभीर बीमारी के संकेत होते है।

अगर आप इनमें से किसी भी संकेतो से जूझ रही हैं, तो यह आपके अनहेल्दी पीरियड्स को दर्शाती हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik