नाखून पीले होने के क्या कारण हैं?


By Priyam Kumari29, Sep 2025 06:14 PMjagran.com

नाखून पीले होने के कारण

नाखून को खूबसूरत रखने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं, लेकिन कई बार नाखून पीले होने लगते हैं। आइए जानते हैं नाखून पीले होने के कुछ कारण के बारे में।

फंगल इन्फेक्शन

नाखूनों में फंगस होने पर उनका रंग पीला या भूरा हो सकता है। लंबे समय तक इलाज न करने पर नाखून मोटे या भुरभुरे भी हो सकते हैं।

कुछ दवाओं का असर

एंटीबायोटिक्स, कीमोथेरेपी या अन्य दवाओं के साइड इफेक्ट्स भी नाखूनों को पीला कर सकते हैं। अगर दवा के दौरान यह बदलाव दिखे तो डॉक्टर से सलाह लें।

नेल पॉलिश का लगातार उपयोग

बिना ब्रेक लिए लंबे समय तक नेल पॉलिश लगाने से नाखूनों की सतह पीली और कमजोर हो सकती है। हल्की रंग की बेस कोट इस्तेमाल करना फायदेमंद है।

धूम्रपान करना

सिगरेट का धुआं और निकोटिन नाखूनों के रंग को प्रभावित कर सकता है। लगातार धूम्रपान करने से नाखूनों की नेचुरल सफेदी धीरे-धीरे पीली पड़ सकती है।

पोषण की कमी

विटामिन B12, आयरन या जिंक की कमी से नाखून कमजोर और पीले हो सकते हैं। संतुलित आहार और सप्लीमेंट्स मददगार हो सकते हैं।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

डायबिटीज, थायराइड या फेफड़ों की समस्या जैसी बीमारियों में भी नाखूनों का पीला रंग दिखाई दे सकता है। अगर पीले नाखून लंबे समय तक रहते हैं, तो डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है।

हानिकारक आदतें और रसायन

हाथों पर लगातार सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले डिटर्जेंट, क्लोरीन या अन्य रसायन भी नाखूनों को पीला कर सकते हैं। दस्ताने पहनकर इससे बचाव किया जा सकता है।

नाखून को पीला होने से बचाने के लिए न करें ये काम। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva