बहुत पसीना आने के क्या कारण हैं?


By Priyam Kumari28, Aug 2025 06:14 PMjagran.com

ज्यादा पसीना आने के कारण

पसीना आना शरीर का एक नेचुरल रिएक्शन है, लेकिन बहुत ज्यादा पसीना आना किसी तरह की समस्या का संकेत हो सकता है। आइए जानते हैं अधिक पसीना आने के कारण।

गर्मी और नमी

तापमान ज्यादा होने या मौसम में नमी बढ़ने से शरीर ठंडा रखने के लिए ज्यादा पसीना निकलता है।

दवाइयों के साइड इफेक्ट

बहुत ज्यादा पसीना आने का एक बड़ा कारण कुछ दवाइयां जैसे एंटीबायोटिक्स या पेनकिलर्स लेना भी हो सकता है।

शारीरिक मेहनत

वर्कआउट या भारी काम करने पर शरीर अतिरिक्त एनर्जी खर्च करता है, जिससे पसीना ज्यादा आता है।

तनाव और चिंता

ज्यादा पसीना आना स्ट्रेस या एंग्जायटी की स्थिति में भी शरीर का नर्वस सिस्टम एक्टिव होकर पसीना बढ़ा देता है।

मसालेदार और तैलीय खाना

बहुत मसालेदार, गरम या तैलीय खाना खाने से भी पसीना ज्यादा आ सकता है। इसलिए अधिक मसालेदार खाने से बचें।

हार्मोनल बदलाव

मेडिकल परेशानी जैसे थायराइड, डायबिटीज या हार्मोनल असंतुलन भी अत्यधिक पसीना आने का कारण हो सकते हैं।

हाइपरहाइड्रोसिस

जरूर से ज्यादा पसीना आना एक मेडिकल कंडीशन है जिसमें शरीर सामान्य से कहीं ज्यादा पसीना निकलता है।

अगर पसीना असामान्य रूप से ज्यादा आता है तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva