स्लीवलेस ब्लाउज पहनते समय ध्यान रखें ये 7 बातें


By Priyam Kumari28, Aug 2025 05:16 PMjagran.com

स्लीवलेस ब्लाउज कैसे पहनें?

यंग गर्ल्स साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में स्लीवलेस ब्लाउज पहनते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

सही फिटिंग

साड़ी लुक तभी कंप्लीट होता है, जब ब्लाउज की फिटिंग सही हो। ब्लाउज न ज्यादा ढीला और न ज्यादा टाइट होना चाहिए।

अंडरआर्म क्लीनिंग

अगर स्लीवलेस ब्लाउज पहन रही हैं, तो अंडरआर्म साफ-सुथरे और फ्रेश होने चाहिए, वरना लुक खराब लग सकता है।

फैब्रिक का चुनाव

साड़ी फैब्रिक के साथ ब्लाउज का भी फैब्रिक हल्का और आरामदायक फैब्रिक चुनें, जिससे पहनने में असुविधा न हो।

सही इनरवियर चुनें

कई बार महिलाएं स्लीवलेस ब्लाउज के साथ गलत इनरवियर चुन लेती हैं। ऐसे में स्ट्रैपलेस या ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप ब्रा पहनें ताकि लुक स्टाइलिश दिखें।

नेकलाइन पर ध्यान

साड़ी लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बनाने के लिए अपने बॉडी टाइप के हिसाब से नेकलाइन चुनें, तभी ब्लाउज परफेक्ट लगेगा।

ज्वेलरी का मैच

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हल्की और स्मार्ट ज्वेलरी पहनें, जो लुक को उभार दे। तभी आप साड़ी में एकदम परफेक्ट लगेंगी।

कॉन्फिडेंस है जरूरी

स्लीवलेस ब्लाउज तभी अच्छा लगेगा जब आप उसे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करें, वरना लुक पूरा बिगड़ सकता है।

इन टिप्स की मदद से आप स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद ग्लैमरस लगेंगी। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram