ऑफ शोल्डर टॉप-ड्रेस एक फैशनेबल और अट्रैक्टिव आउटफिट्स में से एक है, जो ज्यादातर लड़कियां गर्मियों के मौसम में काफी पहनना पसंद करती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहें हैं, जो ऑफ शोल्डर टॉप-ड्रेस पहनते हुए आपके लुक को परफेक्ट बनाएंगे।
ऑफ शोल्डर टॉप या ड्रेस को पहनने के बाद कंफर्टेबल रहने के लिए आप डबल साइडेड फैब्रिक टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं।
पार्टी में अगर आप ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनने की सोच रही हैं, तो आपको बाजार से लेते समय हमेशा फिटिंग की लेनी चाहिए। अगर ड्रेस लूज होगी तो वो बार बार सरकने लगेगी।
आप हमेशा ऑफ शोल्डर टॉप और ड्रेस को स्ट्रेपलेस ब्रा के साथ पहन सकती हैं। ऐसा करने से आपकी ड्रेस का लुक भी खराब नहीं होगा। साथ ही, देखने में खूबसूरत लगेगा।
आप ऑफ शोल्डर ड्रेसेज में अट्रैक्टिव लुक कैरी करने के लिए पार्टी में ड्रेस के साथ चोकर नेकलेस जरूर ट्राई करें। यह आपको एलेवेंट लुक के साथ स्टाइलिश भी दिखाएगा।
जब भी आप ऑफ शोल्डर ड्रेसेज या टॉप को पहने तब आप मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप शोल्डर और चेस्ट पर हाइलाइटर लगाकर आपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
ऑफ शोल्डर टॉप-ड्रेस के साथ एक अच्छा हेयर स्टाइल चुनना भी जरूरी हैक्स मे से एक है। ओपन हेयर स्टाइल या पोनीटेल ऑफ शोल्डर टॉप-ड्रेस के साथ काफी अच्छा लुक देते है।
ऑफ शोल्डर आउटफिट्स को स्लीक और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप ड्रेसेज के साथ स्टिक ऑन ब्रा का इस्तेमाल करें। यंग गर्ल्स के लिए यह हैक बेस्ट हैक्स में से एक है।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik