यूरिन में खून आना गंभीर समस्या है, जिसे हेमाट्यूरिया कहते हैं। अगर आपके भी पेशाब से खून आ रहा है, तो आइए जानते हैं इसके मुख्य कारण के बारे में।
UTI सबसे आम कारणों में से एक है। यह तब होता है जब मूत्र मार्ग में बैक्टीरिया का संक्रमण हो जाता है। इसके लक्षणों में पेशाब करते समय जलन, तेज गंध वाला मूत्र और कभी-कभी कमर या पेट में दर्द शामिल हैं।
किडनी या मूत्राशय में पथरी जमा होने पर पेशाब में खून आ सकता है। पथरी मूत्र के रास्ते से गुजरते समय नली की दीवार को घायल कर सकती है, जिससे रक्त निकलता है।
किडनी, ब्लैडर या प्रोस्टेट का कैंसर पेशाब में खून आने का गंभीर कारण हो सकता है। शुरुआती दौर में कभी-कभी खून बहुत हल्का होता है, लेकिन समय के साथ यह बढ़ सकता है।
पुरुषों में उम्र बढ़ने के साथ प्रोस्टेट ग्रंथि का आकार बढ़ सकता है या उसमें सूजन आ सकती है। इससे मूत्र मार्ग पर दबाव पड़ता है और पेशाब में खून आ सकता है।
कुछ लोग रक्तस्रावी विकारों से पीड़ित होते हैं जैसे हीमोफिलिया या प्लेटलेट्स की कमी। ऐसे मामलों में शरीर में छोटे-छोटे रक्तस्राव हो सकते हैं, और पेशाब में खून आना इसका एक संकेत हो सकता है।
किसी दुर्घटना, चोट या भारी झटका लगने पर किडनी या मूत्र मार्ग की दीवार को नुकसान पहुंच सकता है। इससे पेशाब में खून आ सकता है।
कुछ दवाइयां, खासकर खून पतला करने वाली दवाइयां, पेशाब में खून आने का कारण बन सकती हैं। इसके अलावा, कुछ एनाल्जेसिक दवाएं और कीमोथेरेपी दवाएं भी मूत्र में खून का कारण बन सकती हैं।
अगर पेशाब में खून लगातार दिखे, तो बिना देर किए डॉक्टर से जांच कराएं। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva