पुदीना औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको पुदीने की पत्तियों को चबाने के फायदे के बारे में बताएंगे।
पुदीने में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करते हैं और स्किन को हाइड्रेट करने में भी मदद करता है।
पेट को स्वस्थ रखने में पुदीना बहुत कारगर साबित होता है। बाद 4 से 5 पुदीना खा लेने से खाना अच्छे से पच जाता है जिससे ब्लोटिंग की समस्या नहीं होती है।
पुदीना की पत्ती खाली पेट खाने से आपके शरीर में बढ़ी हुई चर्बी गलना शुरू हो सकती है। इसके अलावा आप चाहें तो खीरा और पुदीना का डिटॉक्स ड्रिंक बनाकर दिन में 2 बार पी सकते हैं।
अगर आपके मुंह से बदबू आती है तो पुदीने की कुछ पत्तियों को चबा लें। नियम से इसके पानी से कुल्ला करने से भी बदबू चली जाएगी।
इसके अलावा अगर आपको हैजा हो गया है तो ऐसे में पुदीना, प्याज का रस, नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर पीने से फायदा होता है।
इसके अलावा उल्टी होने पर आधा कप पुदीना का रस पीने से उल्टी आना बंद हो जाती है। जिसका उपयोग अधिकतर लोग करते हैं।
जिन लोगों को भूख नहीं लगती है उन्हें रोज सुबह खाली पेट इसकी पत्ती चबानी शुरू कर देनी चाहिए। इससे आपकी भूख बढ़ेगी।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com