बेहद खूबसूरत हैं कैरेबियाई बल्लेबाजों की पत्नियां


By Farhan Khan19, Aug 2023 04:24 PMjagran.com

वाइफ

आज हम आपको कैरेबियाई बल्लेबाजों की वाइफ के बारे में बताएंगे, जो किसी मॉडल या एक्ट्रेस से कम नहीं लगती।

मिगुएल कैथरीन

लिस्ट में पहला नाम निकोलस पूरन का आता है, जिनकी वाइफ का नाम मिगुएल कैथरीन है। निकोलस पूरन की लव स्टोरी काफी फिल्मी है।

शादी

निकोलस ने 6 साल तक मिगुएल कैथरीन को डेट करने के बाद साल 2021 में उनसे शादी कर ली।

एक्टिव

एक्टिव मिगुएल कैथरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

निरवानी हेटमायर

शिमरोन हेटमायर की वाइफ निरवानी हेटमायर किसी मॉडल से कम नहीं हैं साथ ही वह एक उद्यमी भी है।

खूबसूरत महिला

शिमरोन के पिता जमैका के बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं और उनकी गिनती वेस्टइंडीज की सबसे खूबसूरत महिलाओं में होती है।

क्रिस्टिना

जेसन होल्डर की वाइफ का नाम क्रिस्टिना है। क्रिस्टिना बेहद ग्लैमरस हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

फिटनेस फ्रीक

जेसन होल्डर की वाइफ क्रिस्टिना का निकनेम आनया है। इसके अलावा वह काफी फिटनेस फ्रीक हैं।

बारबाडोस

क्रिस्टिना बारबाडोस की रहने वाली हैं, जहां उन्होंने साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। क्रिस्टिना को अलग-अलग जगहों पर घूमना बहुत पसंद है।